बचपन में बच्चों से कहा जाता था कि वह मिट्टी, चूना और चाक नहीं खाएं, लेकिन यहां तो एक बच्ची ने कुछ ऐसा खाया की आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक लड़की ने एक दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे आधा किलो बाल खा लिए। बाल खाने के चलते बच्ची को पेट में दर्द होने की शिकायत रहती थी। डॉक्टरो ने बच्ची के पेट से सर्जरी करके करीब आधा किलो बाल निकाले है।
जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले के तिरोदा तालुका की 10 साल की बच्ची को तीन दिन से भूख नहीं लग रही थी। पेट में दर्द और उल्टी हो रही थी। बच्ची को तकलीफ में देख पिता उसे बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। डॉक्टरों ने बच्ची की सोनोग्राफी की तो पाया कि पेट में कुछ अलग चीज नजर आ रही है। इसके चलते उन्होंने उसे आगे के इलाज के लिए गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भेज दिया।
सीटी स्कैन में दिखा बालों का गुच्छा
डॉ. शर्मा ने उसकी जांच की, उसके पेट का सीटी स्कैन किया और उसके पेट पर बालों का एक गुच्छा देखा जो आंत में उलझा हुआ था। डॉक्टर ने जब इस बारे में बच्ची के पिता से पूछा तो पता चला कि वह बचपन में अपने बाल खाया करती थीं।
डॉक्टरों ने निकाले आधा किलो बाल
बच्ची के पेट से बाल निकालने के लिए डॉ. शर्मा ने तीन घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन किया और उसके पेट से आधा किलो बाल निकाले। सर्जरी के बाद बच्ची की हालत ठीक है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।