राजस्थान: ‘Bal Gopal Scheme’ Big Breaking सरकारी की ‘बाल गोपाल योजना’ के तहत हनुमानगढ़ के सेठ राधा किशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बांटे गए दूध के पीने के बाद 16 छात्राएं कथित तौर पर बीमार हुईं।
कार्यवाहक प्राचार्य नीलम ने दी जानकारी
यहां पर घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाहक प्राचार्य नीलम ने कहा कि, यह सरकार ने 1 से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए योजना चलाई है। अध्यापकों ने दूध पीकर जांच भी की थी जिसके बाद बच्चों को दिया गया था। बच्चों ने पीते ही पेट दर्द की शिकायत की थी। हमने तुरंत बच्चों को अस्पताल लेकर आए। यह आज पहली बार बच्चों को पिलाया गया था।