बड़वानी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। सीएम ने बड़वानी में पेसा जागरूकता सम्मेलन में सहभागिता करते हुए मंच से कहा कि “मैं, देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का पक्षधर हूं। मध्यप्रदेश में भी हम कमेटी बना रहे हैं।” मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई। सीएम ने कहा कि जो लोग शादी जैसे पवित्र बंधन के नाम पर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन हड़पने का छल करते हैं, पेसा कानून के अंतर्गत ग्रामसभा ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकेगी। सीएम ने कहा कि आज मैं जागरण की अलख जगाने आया हूं। बिना जनजातीय भाई-बहनों की मर्जी के जनता की जमीन नहीं ली जाएगी।
मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई।
मध्यप्रदेश में भी मैं कमेटी बना रहा हूं। pic.twitter.com/Qpcy7SNGyk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 1, 2022
जनपद सीईओ निलंबित
इस दौरान सीएम एक्शन मोड में नजर आए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सेंधवा जनपद सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पीएम आवास योजना में गड़बड़ी बरते जाने पर की गई।
कल बैतूल में
कल शुक्रवार को सीएम का बैतूल दौरा रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1.45 बजे भीमपुर ब्लॉक के कुंड बकाजन ग्राम पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे नजदीकी ग्राम निशाना जाएंगे। यहां सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम निशाना से वापस ग्राम कुंड बकाजन जाएंगे। कुंड बकाजन में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4.45 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। सीएम के दौरे की यह जानकारी जनसम्पर्क कार्यलय से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार है।