पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरा खनन परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद से यहां फिर हीरा खनन किया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अनुमति के तहत 10 साल तक हीरा खनन किया जा सकेगा। बता दें कि बीते कई साल से यहां हीरा उत्खनन बंद था, लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से फिर से NMDC को खनन की अनुमति मिल गई है। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट का खिताब मिल सकता है।