Adhila Nasarin and Fathima Noora Wedding: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक समलैंगिग विवाह चर्चा में बना हुआ है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यहां पर केरल की दो युवतियां अधिला नसरीन और फातिमा नूरा शादी के बंधन में बंध गई है। तस्वीरो मे दोनों दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं।
समलैंगिग विवाह की कैसे शुरू हुई कहानी
यहां पर बताया जा रहा है कि, समलैंगिक होने के कारण हाल ही में अधिला नसरीन और फातिमा नूरा के माता-पिता ने इन्हें अलग कर दिया था. इसके बाद अधिला ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. अधिला ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हें फिर से मिला दिया. जिसके लिए यह समलैंगिक कपल अदालत में पेश भी हुआ था।
ये तस्वीरें सामने आई