शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय पर संभावित 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। बापू की कुटिया परिसर में हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा वहीं कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण भी किया जायेगा। तैयारीयों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर मौके पहुँचे और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितो को दिये।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य पहलुओं को लेकर इंतजाम पूरे किये जायेगे व अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। उन्हाैने अधिकारीयो के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने हैलीपैड के लिए जगह चिह्नित कर उसके निर्माण को हरी झंडी दे दी है। पीडब्ल्यूडी के ईई रविन्द्र वर्मा को कलेक्टर ने हेलीपैड निर्माण, वाहन पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिये है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मजूंषा विक्रांत राय, एडीएम अजीत श्रीवास्तव, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, ईई पीआईयू कोमल भूतडा, तहसीलदार सुनील जायसवाल, सीएमओ राकेश चौहान, टीआई अवधेष शेषा, यातायात प्रभारी के. के.चौबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।