क्राइस्टचर्च। INDvsNZ भारतीय टीम बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 47.3 ओवर में 219 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम के लिये वाशिंगटन सुंदर ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिये एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल ने तीन तीन विकेट झटके जबकि टिम साउदी को दो विकेट मिले।
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
आपको बताते चलें कि, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने उसी अंतिम एकादश को बरकरार रखा है जो रद्द हुए दूसरे वनडे में खेली थी। बता दें कि, न्यूजीलैंड ने माइकल ब्रेसवेल की जगह एडम मिल्ने को अंतिम एकादश में जगह दी।
Advertisements