अहमदाबाद। Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘रावण’ वाली टिप्पणी से विवाद शुरू हो गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दावा किया कि यह टिप्पणी विपक्षी पार्टी की गुजरातियों के प्रति नफरत को दर्शाती है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर तंज
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं। खरगे ने सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। खरगे ने कहा, ‘‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।’’ इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसी भी विकास के एजेंडे और लोगों के समर्थन के बिना, कांग्रेस गुजरात और गुजरातियों को गाली देने पर उतारू है।’’ खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के खिलाफ खरगे जी द्वारा दिया गया बयान गुजरातियों के प्रति उनकी नफरत का प्रमाण है। गुजरात के लोग इस बार भी उन्हें इस तरह के व्यवहार के लिए खारिज कर देंगे।’’
मोदी के नाम पर वोट
कांग्रेस के कब्जे वाली दानिलिमदा सीट के तहत बहरामपुरा इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि हर चुनाव में स्थानीय उम्मीदवारों या सरकार के प्रदर्शन के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगे जाते हैं। खरगे ने कहा, ‘‘मोदी लोगों से कहते हैं कि सब कुछ नजरअंदाज कर दें और आंखों के सामने उनका चेहरा रखकर वोट करें। मुझे आश्चर्य है कि हमें कितनी बार आपका चेहरा देखना पड़ता है? लोगों को नगर निगम चुनाव के दौरान आपका चेहरा देखना पड़ता है, फिर विधानसभा चुनाव में और सांसद चुनने के लिए चुनाव के दौरान भी।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हर जगह आप चाहते हैं कि हम आपका चेहरा देखें। क्यों? आपके कितने चेहरे हैं? क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं? मुझे यह समझ नहीं आता।’’ उन्होंने आगे कहा कि भाजपा लोगों से मोदी के नाम पर वोट देने के लिए कहती है। खरगे ने कहा, ‘‘इस सीट के लिए हमारे उम्मीदवार शैलेश परमार हैं, तो उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करें और उनके नाम पर वोट मांगें। इसके बजाय, वे कहते हैं कि मोदी को वोट दें। क्या वह नगरपालिका से संबंधित मुद्दों को ठीक करने के लिए यहां आएंगे?’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपना काम करने के बजाय, मोदी विभिन्न चुनावों के लिए प्रचार करते हैं, चाहे वह स्थानीय निकाय हों या विधानसभा चुनाव। उन्होंने भाजपा से अपनी सरकार और पिछली कांग्रेस सरकारों के प्रदर्शन पर वोट मांगने के लिए कहा।
भाजपा झूठ बोलती है
खरगे ने सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा, ‘‘भाजपा झूठ बोलने में विश्वास करती है। मैंने हाल में कहा था कि मोदी झूठ बोलने वाले ‘बादशाह’ हैं, क्योंकि वह झूठ बोलते रहते हैं। हर साल दो करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? वह कहते थे कि वह विदेशों से काला धन लाकर प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपये देंगे।’’ उन्होंने आगे दावा किया कि मोदी उन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के शौकीन हैं जो मूल रूप से कांग्रेस द्वारा शुरू की गई थीं। खरगे ने कहा, ‘‘हाल में, केंद्र ने 75,000 रिक्तियों को भरा। मैंने उस कार्यक्रम को टीवी पर देखा…और उस कार्यक्रम में प्रमाण पत्र कौन बांट रहा था? इस देश के प्रधानमंत्री। वह क्लर्क या उप सचिव का काम क्यों कर रहे हैं? क्या आपको नियुक्ति पत्र वितरित करने की आवश्यकता है?’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘आप पहले देश को बताएं कि 30 लाख रिक्तियों को क्यों नहीं भर रहे हैं? वे ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन 30 लाख में से लगभग 16 लाख नौकरियां गरीब लोगों के पास जाएंगी। वे नहीं चाहते कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को नौकरी मिले।’’