कौशांबी। Kaushambi Big Breaking कौशांबी जिले के सैनी थाना इलाके में एक मकान की छत तोड़ते समय मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जानें क्या है पूरी खबर
सैनी के थाना प्रभारी भुवनेश कुमार चौबे ने बताया कि प्रयागराज जिले के मीरापुर मोहल्ले का निवासी रंजन (30) सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार की शाम को वह अकेले छत तोड़ रहा था और उसी समय अचानक छत ढहने से रंजन मलबे में दब गया। किसी को भी उसके मलबे में दबे होने की जानकारी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब मकान मालिक सुरेंद्र वहां पहुंचा तो देखा मलबे में दबे रंजन की मौत हो चुकी थी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने रंजन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।