रायपुर। नाबालिग बच्ची से गैंग रेप के कथित आरोपी भानुप्रतापुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को बचाने के लिए बीजेपी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मानंद नेताम को की गिरफ्तारी को रोकने लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर्ट का सहारा ले सकती है। फिल्हाल इस संबंध में एक्सपर्ट की सलाह ली जा रही है। वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा मंथन किया जा रहा है। हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से चार्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी को रोका जा सकता है। वहीं इसी बीच पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का एक बयान भी सामने आया है। ब्रह्मानंद नेताम पर हो रही इस कार्रवाई पर रमन सिंह कहा है कि पॉक्सो एक्ट के तहत 24 घंटे में कार्रवाई की जाती है।
3 साल तक झारखंड की पुलिस इंतजार करती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से कार्रवाई कर रही है। पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है। चुनाव में हार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध न कोई नोटिस दी गई नही कोई सूचना। एक भी समन जारी नहीं किया गया। यह गलत हो रहा है, बीजेपी इसका विरोध करेगी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल ने अपनी हार को देखते हुए ये षड्यंत्र रचा है। इस षड्यंत्र का जवाब पूरे भानुप्रतापपुर की जनता देगी। मोहन मरकाम पर नाम उजागर करने के लिए और अपहरण करने वाले कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
जरूर पढ़ें- CG Bhanupratappur : हो सकती है बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी, सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान