भोपाल। Bhopal Aadhar Card Centre अगर आप भोपाल निवासी है तो ये खबर आपके काम की है। aadhar card आधार कार्ड को लेकर अब आपको परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। mp news साथ ही इसके साथ आपका अपडेटशन का काम भी फटाफट होगा। दरअसल यूआईडीएआई की तरह ही अब जिला प्रशासन भी आधार को लेकर एक बड़ा सेंटर खोलने वाला है। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जगह की तलाश शुरू, एक साथ लगेंगे 16 सिस्टम
जिला प्रशासन द्वारा इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके खोले जाने के लिए एक बड़े स्थल यानि जगह की तलाश भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें अभी शहर में यूआईडीएआई के दो बड़े आधार सेवा केंद्र एमपी नगर जोन वन और होशंगाबाद रोड स्थित शॉपिंग मॉल में हैं। लेकिन इस सेंटर के शुरू होने के बाद लोगों को सुविधा मिलने लगेगी।
नए सुविधा केंद्र में होगी ये सुविधा —
आपको बता दें जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर ये आधार सेवा केंद्र शुरू किया जाना है। जिसमें एक साथ 16 सिस्टम रखे जाएंगे। जहां एक साथ 16 आपरेटर लगेंगे। ये तो सभी जानते हैं आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसे हर जगह जरूरी माना गया है। चाहे आपको बैंक अकाउंट bank account खुलवाना हो, या किसी सरकारी स्कीम का लाभ उठाना हो। एक छोटा सेंटर होने के कारण यहां लोगों को समय अधिक देना पड़ता है। जिससे इस काम में समस्या बढ़ जाती है। लेकिन अब इस बड़े सेंटर से शुरू होने से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।