भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक और बड़ा झटका मिला है। अब विजयपुर के पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मेवरा समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विजयपुर के पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा जी व उनके साथ आए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विजयपुर के पूर्व विधायक श्री बाबू लाल मेवरा जी व उनके साथ आये सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूँ…#BJP4MP @BJP4MP pic.twitter.com/OW9OEK4cTK
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 26, 2022