देवास। CM VC Dewas Meeting शनिवार को सुबह से ही सीएम की समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के अधिकारियों के साथ वीसी से के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इस अवसर गलत जानकारी देने पर ईई नारायण की क्लास लग गई। आपको बता दें जल जीवन मिशन की गलत जानकारी देने पर EE नारायण भिड़े को मुख्यमंत्री शिवराज ने फटकार लगाई है। तो वहीं सीएम ने पीएम आवास योजना आदि को लेकर जिले की प्रशंसा भी की है। कलेक्टर जिले के साथ सभी अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।
क्या कहा शिवराज ने —
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (RRDA) की सड़कें ठीक नहीं होने पर cm ने नाराजगी जताई है। तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम जनसेवा अभियान, महिला अपराध में कमी और बिजली की बेहतर उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने जिले की प्रशंसा भी की है। इसके अलावा उन्होंने अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान, अमृत सरोवर, बिजली आपूर्ति, odop, आयुष्मान भारत और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की।
सीएम शिवराज की मॉर्निंग वीसी मीटिंग में खास —
- जल जीवन मिशन कि गलत जानकारी देने पर EE नारायण भिड़े को मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (RRDA) की सड़कें ठीक नहीं होने पर cm ने जताई नाराजगी।
- प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम जनसेवा अभियान, महिला अपराध में कमी और बिजली की बेहतर उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने की जिले प्रशंसा।
- अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान, अमृत सरोवर, बिजली आपूर्ति, odop, आयुष्मान भारत और कानून व्यवस्था की समीक्षा।
बिजली आपूर्ति
सीएम ने कहा कि हम हम लगभग 24 हज़ार करोड़ की सब्सिडी देते हैं। तब सस्ती बिजली लोगों को दे पा रहे हैं। बिजली की उपलब्धता के बारे में संतुष्टि का स्तर अच्छा है इसके लिए बधाई देता हूं। बिजली आनंद पैदा करे, असंतोष का कारण न बने। स्मार्ट मीटर के चलते जनता में कुछ समस्या न आये, इसके लिए लोगों को जागरुक रहना होगा। उन्होंने कहा कि आपको टास्क दे रहा हूँ कि बिजली की उपलब्धता और बिजली की समस्या के समाधान के मामले में देवास आइडियल हो सकता है। आपको बता दें उनके अनुसार विगत कुछ दिनों में 35 हज़ार हितग्राहियों को लाभ मिला है। तो वहीं जिले में 7.50 लाख कार्ड भी बने है। ताकि जो जरूरतमंद को इलाज मिल सके।