Shraddha Murder Case: जहां पिछले दिनों ही श्रद्धा हत्यकांड की वजह से पूरा देश दहल उठा था। वहीं इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स श्रद्धा वालकर की हत्या के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का यह कहते हुए समर्थन किया था कि अगर दिमाग खराब हो तो आदमी किसी के 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है। वीडियो में उसने खुद को राशिद खान बताया था। उस शख्स को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने की कार्रवाई
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जाने के बाद आरोपी व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक पुलिस टीम को कार्रवाई में लगाया गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति खुद को बुलंदशहर निवासी राशिद बता रहा था, उसने श्रद्धा हत्याकांड में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में सिकंदराबाद थाना पुलिस को उस व्यक्ति को चिह्नित करने के लिए लगाया गया था।
एसएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में शुक्रवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम विकास बताया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि विकास पर पूर्व में भी अवैध असलहे और चोरी समेत पांच मामले दर्ज हैं। जिनमें दो बुलंदशहर में तो वहीं तीन मामलें जिला गौतमबुद्धनगर में दर्ज हैं।
बता दें कि दिल्ली में अपने ‘लिव-इन पार्टनर’ आफताब पूनावाला के साथ रह रही 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की कथित रूप से आफताब ने हत्या कर दी थी। उसने पहले तो श्रद्धा को गला घोंटकर मार डाला और फिर उसके शरीर को कुल 35 टुकड़ों में काट कर फ्रीज में रख दिया था, ताकि किसी को पता न चलें। बचने के लिए वह धीरे-धीरे उन लाश के टुकड़ों को जंगल में फेंका करता था।