Delhi Fire: गुरूवार देर रात दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग अभी तक काबू नहीं हो पाया है। बता दें कि फिलहाल 40 फायर टेंडर आग बुझाने के काम में जुटे हुए है। वहीं भीषण आग की वजह से किसी के हताहात होने की सूचना अभी तक नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला सका है।
बता दें कि भीषण आग चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार की दुकानों में आग लग गई। बता दें कि आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली थी। जिसके बाद दमकल की कुल 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।
Delhi | Fierce fire broke out in the shops of Bhagirath Palace market of Chandni Chowk. Around 18 to 20 fire tenders rushed to the spot. The process of extinguishing is underway. pic.twitter.com/0dYdKQB7J1
— ANI (@ANI) November 24, 2022
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने ताजा रिपोर्ट देते हुए बताया कि अभी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। 40 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। लगभग 200 लोग भी यहां मौजूद हैं। आग पर सुबह तक काबू पाया जाएगा। अभी तक कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इमारत का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से गली बंद हो गई है।
अभी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। 40 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। लगभग 200 लोग भी यहां मौजूद हैं। आग पर सुबह तक काबू पाया जाएगा। अभी तक कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इमारत का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से गली बंद हो गई है: अतुल गर्ग, दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक https://t.co/M3B9JCU101 pic.twitter.com/0r5yLQdg3f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022
बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। घटना की जो तस्वीर सामने आई है, वो भयावह है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है नुकसान ज्यादा हुआ होगा। फिलहाल अभी इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अभी आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।