Rashtrapati Bhavan: जो लोग राष्ट्रपति भवन घूमना चाहते है उनके लिए सरकार ने बड़ा मौका दिया है। इसके लिए आपको केवल नवंबर खत्म होंने का इंतजार करना होगा।राष्ट्रपति भवन के अनुसार, अगले महीने एक दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन जनता को राष्ट्रपति भवन भीतर से जाकर देखने के लिए खुला रहेगा। यानि दिसंबर महीने में आप राष्ट्रपति भवन घूम सकते है। राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को प्रतिदिन पांच समय वर्ग में 10-11 बजे पूर्वाह्न,11-12 बजे पूर्वाह्न, 12-1 बजे अपराह्न, 2-3 अपराह्न और 3-4 अपराह्न में किया जा सकेगा।
साथ ही बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आने वाले लोग सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में भी जा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को लोग प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं।
घूमने के लिए ये करना होगा
अगर आप भी राष्ट्रपति भवन का दौरा करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना होगा। पहले आपको राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour.पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी आप राष्ट्रपति भवन घूम सकते है।