Aftab Narco Test Today: श्रद्धा हत्याकांड मामले में नित-नए खुलासे होते जा रहे है जहां पर अब तक शव के 35 टुकड़ों में से कई टुकड़े बरामद हो गए है वहीं पर आफताब के खिलाफ सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि, हत्या से जुड़े पहलुओं को ढुंढने के लिए आरोपी का आज नारको टेस्ट कराया जाएगा। उम्मीद है कि, इससे केस लड़ने में मदद मिलेगी।
तालाब में फेंका था श्रद्धा का सिर
आपको बताते चलें कि, श्रद्धा के शव के कई टुकड़े बरामद हुए है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि, यह टुकड़े किसके है। वही पर आफताब ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा का सिर दिल्ली के एक तालाब में फेंका था। इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस रविवार शाम छतरपुर जिले के मैदान गढ़ी पहुंची और यहां मौजूद एक तालाब खाली करवाने का काम शुरू किया गया। इसके अलावा गोताखोरों को भी बुलाया गया। अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिल पाया है। आज नारको टेस्ट की पूछताछ में दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। टेस्ट के दौरान फोरेंसिक साइंस लेब्रोरेटरी (FSL) टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।
17 टुकड़े हुए बरामद
आपको बताते चलें कि, पुलिस ने छतरपुर जिले के महरौली जंगल से तीसरे दिन खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिलीं। अब तक 17 हड्डियां बरामद की गई हैं, उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम का अभी तक आफताब के परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उनकी तलाश जारी है।दिल्ली पुलिस अब भी मर्डर वेपन, श्रद्धा के फोन और कपड़ों की तलाश कर रही है।