नई दिल्ली।Bank Strike Postponed: अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर यानि bank strike postponed आज ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) की हड़ताल कैंसिल हो स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कर्मचारियों ने देश भर के बैंकों को बंद करने का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब केंद्र सरकार की सहमति के बाद प्रस्तावित बैंक हड़ताल स्थगित हो गई है। यानि अब ग्राहक आराम से अपना बैंक संबंधी काम निपटा सकते हैं।
इस मांग को लेकर की बैंक हड़ताल Bank Strike:
19 नवंबर को जो बैंक हड़ताल होने वाली है अगर उसके कारणों की बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर काफी समय से अपनी मांगे उठाते रहे है। बैंक यूनियन ने कर्मचारियों के निकाले जाने, बैंकों में आउटसोर्सिंग और वेज रिवीजन को लागू करने में हो रही देरी को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। वेंकटचलम ने कहा कि कुछ बैंकों के नौकरियों की आउटसोर्सिंग से ग्राहकों की गोपनीयता और उनकी जमा धन को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है। वहीं, कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संसोधन) कानून का भी उल्लंघन कर रहे हैं। कई मामलों में बैंक प्रबंधन का कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर करने की भी शिकायतें समेत अन्य मांगों को लेकर 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।
अधिकारियों ने दी जानकारी — Bank Strike
मुख्य श्रम आयुक्त की उपस्थिति में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों बैंक प्रबंधन एवं वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें 19 नवंबर को होने वाले राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के मुद्दों के ऊपर चर्चा की गई। सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीएच वेंकटचलम ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है। तो वहीं मध्य प्रदेश बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव शर्मा ने हड़ताल स्थगित होने की जानकारी दी है।