भोपाल। राजधानी में मेंटेनेंस के चलते शनिवार को 6 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। जिन क्षेत्रों में यह बिजली कटौती किए जाने की जानकारी मिली है उनमें गायत्री मंदिर, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स, तिलक नगर, गोंदलमऊ, अभिनव होम्सलक्ष्मी परिसर और नर्मदा भवन शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सुबह 7 से 9 बजे तक गायत्री मंदिर, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं सुबह 10 से 2 बजे तक तिलक नगर, गोंदलमऊ, अभिनव होम्सलक्ष्मी परिसर और नर्मदा भवन में बिजली किए जाने की सूचना दी गई है।
सरेंडर नक्सलियों को गिफ्ट: छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को मिलेगी सैलरी, रहने के लिए घर; ये सुविधाएं
छत्तीसगढ़ वर्ष 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है। इसी के साथ...