नई दिल्ली। Surya Gochar 2022 अभी तक तुला राशि में चल रहे सूर्य ने vrishchik sankranti 2022 ने अपना परिवर्तन कर लिया है। जी अब ये तुला राशि छोड़कर मंगल की राशि astrology वृश्चिक में प्रवेश कर गए हैं। ज्योतिषाचार्यों jyotisaachharya की मानें तो सूर्य का ये गोचर अच्छा फल नहीं देगा। वो इसलिए क्योंकि सूर्य मेष राशि को आठवां हो जाने के कारण अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। इसलिए चलिए जान लेते हैं पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724)से कि सूर्य के इस गोचर से किसको सावधान रहने की जरूरत है।
मचेगी राजनीतिक उठापटक, बदलेगा मौसम —
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य का ये गोचर राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी उठापटक हो सकती है। तो वहीं वृश्चिक राशि में जाते ही मौसम में बदलाव के साथ बारिश के योग भी बन सकते हैं।
एक महीने तक रहेंगे इस राशि में —
सूर्य ग्रह किसी भी राशि में गोचर करने के बाद करीब एक महीने यानि 30 दिन के लिए रहते हैं। यानि 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में आने के बाद अब ये 16 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। जिसके बाद धनु रााशि में प्रवेश करेंगे।
किसे कैसा रहेगा गोचर का असर —
आपको बता दें सूर्य का ये गोचर सिंह राशि को चौथा, मेष राशि को आठवां और धनु राशि को बारहवां रहेगा। यानि इस दौरान इस राशि के जातकों को इस गोचर काल में विशेष सावधान रहने की जरूरत है। चूंकि सूर्य की उच्च राशि मेष होती है। साथ ही ये सिंह यानि अपनी राशि का होता है। सूर्य के इस गोचर काल से तुला राशि वालों का सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही जिन राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य उच्च के हैं यानि मेष राशि में बैठे हैं उन्हें इस दौरान विशेष शुभ फल मिलेगा।