कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में NSUI के प्रदेश महासचिव को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। बता दें कि NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन पर दुष्कर्म के आरोप लगे हुए हैं। कांकेर PG कालेज की एक छात्रा ने शिकायत कोतवाली थाना में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है। प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन पर पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई जब यहां भानुप्रतापपुर में उप चुनाव होने हैं और इस उप चुनाव के लिए रुहाब मेमन को सह प्रभारी बनाया गया था। अब मेमन की गिरफ्तारी को भानुप्रतापपुर उप चुनाव के बीच एक बड़ी खबर माना जा रहा है। कालेज छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार रुहाब मेमन भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों में बताया गया है कि रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर उसकी मदद करने का कहते हुए उसका मोबाइल नम्बर ले लिया था। छात्रा ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात रुहाब कांकेर पहुचा और फोन कर उसे घड़ी चौक बुलाया। इस दौरान छात्रा से पढ़ाई के विषय में बात करते हुए उसे कार में बैठा लिया। बात करते करते वह उसे शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले गया, जहां छात्रा के सात दुष्कर्म किया। पीड़िता के बताए अनुसार किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और कोतवली थाना पहुंकर शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तुरंत कार्रवाई की और ओरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
CG में 400 करोड़ का मेडिकल घोटाला: सरकार ने मोक्षित कार्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी
CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) में 400 करोड़ रुपये के रिएजेंट और मेडिकल उपकरण खरीदी घोटाले के मामले...