भोपाल। राजधानी में मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को 20 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। यह बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक- कटारा हिल्स, बीडीए bda, प्रगति परिसर, डिपो चौराहा, शास्त्री नगर, इनकम टैक्स कालोनी अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स में होगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक सेवा सदन झुग्गी, जय भीम नगर, सेंट मैरी स्कूल, नर्मदा भवन, वन भवन व आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी।
Panjab: रोड पर क्या कार और क्या बस, मैडम तो रील बनाने में मस्त
Panjab: रोड पर क्या कार और क्या बस, मैडम तो रील बनाने में मस्त