देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स छात्रों ने अपने 40 जूनियर्स को नंगा कर छत पर खड़ा करवाया। इस तरह की खबर सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने आरोपी बताए जा रहे 2019-20 बैच के 7 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है।
11 नवंबर की है ये घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना देहरादून से 11 नवंबर की बताई जा रही है जहां पर रात के समय जूनियर्स को जबरन कपड़े उतरवाकर ठंड में हॉस्टल की टेरिस में खड़ा करवाया था। जहां पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सी.एम.एस. रावत ने बताया कि इस मामले की विभिन्न लेवल पर जांच कराई गई, जिसमें आरोप को सही पाया गया है। रैगिंग की बात तब खुली, जब एक स्टूडेंट के पैरेंट्स ने अगले दिन कॉलेज प्रशासन से शिकायत की। इस घटना के दौरान 40 जूनियर एमबीबीएस स्टूडेंस को बुलाकर उनका लिखित बयान लिया गया। फिर उनके वर्जन को क्रॉसचेक किया गया। जिन 7 सीनियर स्टूडेंट्स का नाम सामने आया, उनके साथ पहले भी अनुशासन की समस्या रही है।
3 महीने तक कॉलेज से किया बाहर
आपको बताते चलें कि, ‘7 आरोपी स्टूडेंट्स को अगले 3 महीने तक सभी अकैडमिक सेशन्स से दूर रखा जाएगा। फिर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई को जारी रखने की इजाजत देने से पहले उनके बिहैवियर को परखा जाएगा। सभी स्टूडेंट्स के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है।