Artemis Moon Mission Launch: अंतरिक्ष जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अमेरिका का स्पेस सेंटर नासा एक बड़े मिशन की तैयारी कर रहा है जहां पर मिशन मून के लिए अपने आर्टेमिस-1 राकेट को डेढ महीने बाद एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसके लॉन्चिंग समय से करीब 10 मिनट देरी से छोड़ा जाएगा। बताया गया कि, इसे खामियां होने के साथ 10 मिनट देरी से छोड़ा गया था।
50 साल बाद मिशन मून फिर लौटा
आपको बताते चलें कि, अमेरिका में तकरीबन 50 साल बाद मिशन मून पर फिर से जुट गया है. आर्टेमिस-1 की मदद से चांद पर मानव को भेजने की तैयारी कर रहा है. इस पूरे अभियान को 3 भागों में बांटा गया है। जहां पर इस मिशन पर आर्टेमिस-1, आर्टेमिस,-2 और आर्टेमिस-3. आर्टेमिस-1 की सफलता के बाद 3 साल बाद चांद की धरती पर मानव के कदम पड़ने वाले है। आपको बताते चलें कि, सबसे पहले 29 अगस्त और फिर 03 सितंबर को इसको लॉन्च करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकि दिक्कतों और खराब मौसम के चलते सही समय पर इसे रोक दिया गया था।
स्पेसक्राफ्ट के ढीले हो गए थे पार्ट
आपको बताते चलें कि, तूफान की वजह से स्पेसक्राफ्ट का एक पार्ट ढीला होकर निकल गया था. हालांकि अब इसे फिक्स कर दिया गया है. आज सुबह ही राकेट में हाइड्रोजन लीकेज की समस्या सामने आई थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने उसे भी समय रहते सही कर दिया गया है।