शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर में जिला मुख्यालय से 13किमी दूर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कांकडी में किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही सनसनी खेज अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश कर हत्या के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कन्ट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस.बघेल ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम कांकड़ी मे दरबार सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुची घटना स्थल को सुरक्षित किया एवं एफएसएल टीम डाग स्कावड टीम द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित होकर मौके का निरीक्षण किया। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान मृतक का शव मृतक के खेत के पास ही खटीया पर मिला तथा जहा खुन लगे कपडे, बिस्तर आदी मिले। बाद मौके पर कायमी का असल अपराध कमांक 561 / 22 धारा 302 भादवि की विवेचना शुरू की गई।
एसपी श्री डावर ने बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने परिजनों से व गांव वालो से पुछताछ कर घटना के संबंध में बारिकी से जानकारी ली गई। पूछताछ एवं विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर मृतक के पुत्र एवं उसकी पत्नि पर ही शंका जाहिर की गई। मृतक के लड़के लोकेन्द्र एवं मृतक की पत्ति सावित्रि उर्फ काली बाई से गंभीरता से पुछताछ एवं घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुछताछ के दौरान दोनो ने बताया की उनके द्वारा ही मृतक दरबार सिंह राजपुत की मारपीट कर हत्या की गई है। तथा अपराध जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी लोकेन्द्र द्वारा बताया गया की उसके पिताजी उसकी पहली मां की मृत्यु होने के बाद से ही उनकी दुसरी पत्नि सावित्रि बाई उर्फ काली बाई और पुत्र लोकेन्द्र पर शंका करते थे। और आए दिन लोकेन्द्र व दुसरी पत्नि सावित्रि बाई से गालीगलोच कर मारपीट करते थे जिस कारण पिता से प्रताडित होकर लोकेन्द्र व सावित्रि ने मिलकर दरबार सिंह की हत्या को अंजाम दिया विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सनसनी खेज हत्या के मामले का खुलासा करने में एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, साइबर सेल प्रभारी अंकित मुकाती, उनि रविता चौधरी, उनि सुरेन्द्र मेहता, प्रआर 650 राकेश राठौर आरक्षकगण 49 कपिल नागर, 53 शैलेन्द्र गुर्जर, 605 योगेन्द्र सिंह गुर्जर, महिला आरक्षकगण टीना राजपुत, रीना राजपुत व एफएसएल टीम डाग स्कावड टीम का विशेष योगदान रहा। एसपी श्री डावर ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा भी गई है।