भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सलकनपुर मंदिर के स्ट्रांग रूम में रखीं बोरियां चोरी होने का मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंदिर की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में यहां ड्यूटी पर तैनात ना रहने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को किया सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि मंदिर परिसर में इन सभी की ड्यूटी लगी थी, लेकिन इनमें से कोई भी यहां नहीं था।