Fire In Showroom: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुंबई के चेंबूर इलाके में सोमवार और मंगलवार की रात शिवाशीष कॉम्प्लेक्स में बाटा शोरूम के बेसमेंट में आग लग गई। वहीं आग लगने की घटना के बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है हैं।
मुंबई: चेंबूर इलाके के शिवाशीष कॉम्प्लेक्स में बाटा शोरूम के बेसमेंट में आग लग गई। दमकल की पांच गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। pic.twitter.com/DbpzMdb0tP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2022
वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि आग लगने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले बीते शनिवार को भी मुंबई के चेंबूर स्थित एक होटल में आग लग गई थी।