काहिरा। International Golf Series भारत के अजितेष संधू एक अंडर 69 के स्कोर के साथ 15 लाख डॉलर ईनामी राशि की इंटरनेशनल गोल्फ सीरिज में संयुक्त 21वें स्थान पर रहे । संधू का स्कोर सात अंडर 283 था ।
जानें खेल की जानकारी
एसएसपी चौरसिया तीन अंडर 277 के स्कोर के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर रहे जबकि विराज मडप्पा संयुक्त 51वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 61वें स्थान पर रहे । एंडी ओग्लेट्री ने आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ खिताब जीता । यह पेशेवर रैंक में उनका पहला खिताब है ।
Advertisements