BHOPAL: भोपाल संभाग के आयुक्त एवं भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के प्रशासक माल सिंह द्वारा आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक भोपाल सहकारी दुग्ध संघ भोपाल के मुख्य संयंत्र एवं परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा भोपाल दुग्ध संघ के समस्त अधिकारियों की बैठक ली गई एवं प्रत्येक शाखा प्रभारी को नए-नए क्रिएटिव आइडिया प्रस्तुत करने हेतु एवं योजनाबद्ध तरीके से आगामी 5 माह में दायित्व निर्धारित करते हुए क्रियान्वयन करने हेतु आदेशित किया गया।
आयुक्त ने कहा की भोपाल दुग्ध संघ द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है किंतु इसमें नवाचार की अत्यधिक संभावनाएं हो सकती हैं अतः इस दृष्टिकोण से योजनाएं बनाएं एवं प्रस्तुत करें जिससे भोपाल सहकारी दुग्ध संघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। आयुक्त ने विदिशा रायसेन हरदा इत्यादि जिलों में एआई सैंटरो की संख्या में वृद्धि करने एवं कैटल इंडक्शन करने हेतु निर्देशित किया गया।
भोपाल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी एस तिवारी द्वारा आयुक्त का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उनको अवगत कराया कि विगत वर्ष में जब भोपाल दूध संघ के सीईओ के पद पर अप्रैल 2021 में उनके द्वारा उपस्थिति दी गई थी उस समय दुग्ध संघ द्वारा केवल 270000 लीटर दूध प्रतिदिन विक्रय हो रहा था। वर्तमान स्थिति में 300000 लीटर से ज्यादा दूध का विक्रय हो रहा है एवं इसे 400000 लीटर से अधिक ले जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है जहां तक दुग्ध संकलन का प्रश्न है।
वर्तमान स्थिति में 400000 लीटर दूध औसत प्रतिदिन संकलित हो रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि विगत 5 सालों की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 मैं प्रबंधकीय व्यय केवल 13% एवं स्थापना व्यय केवल 3.4% रहा है जबकि पूर्ववर्ती वर्षों में प्रबंधकीय व्यय 60% से लेकर 110% तक रहा है। इसी प्रकार स्थापना व्यय पूर्ववार्ती वर्षों में अधिक रहा है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा माइक्रो लेवल पर जाकर दुग्ध संघ की समीक्षा की जाएगी एवं सभी जिलों के कलेक्टरों से भी दुग्ध संघ की प्रगति हेतु आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा। इस अवसर पर दुग्ध संघ के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।