Elon Musk ट्विटर (Twitter) में हुई छटनी के बाद twitter के CEO एलन मस्क Elon Musk आजकल काफी सुर्खियों में है। Twitter यूजर्स इन दिनों Elon Musk से नाराज हैं। जिसके चलते कई लोगों ने ट्विटर को छोड़कर दूसरे प्लेटफार्म पर से जुड़ गए। जिनमें से एक कू भी शामिल है। आजकल लोग कू को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसके चलते कू ने अपने यूजर्स के लिए एप्प के फिचर्स को अपडेट किया है। कू ने अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स एप्प में अपडेट किया है। आइए जानते हैं क्या है ये शानदार फीचर्स-
KOO App के 4 नए फीचर्स
Koo ने App पर बढ़ती यूजर्स की संख्या को देखते हुए एप्प में 4 नए और शानदार फीचर्स जोड़े है। जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा। बता दें कि कू पर पोस्ट को सेव करने का फिचर जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब यूजर्स अपनी 10 प्रोफाइल फोटो अपलोड कर सकेंगे। वहीं अब कू में ड्राफ्ट को सेव करने और कू पोस्ट को शेड्यूल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। दरअसल कू ने हाल ही में 5 करोड़ ऐप डाउनलोड का मुकाम हासिल किया है। जिसके बाद अब कू एप्प में नवाचार कर रहा है। इस आंकड़े पर पहुंचने के बाद अब यह दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉग प्लेटफॉर्म बन गया है।
10 प्रोफाइल फोटो: कू पर अब यूजर्स को 10 प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने की सुविधा मिलेंगी। एप्प में ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर की मदद से आप तस्वीरें के क्रम को आसानी से बदल सकते है।
कू शेड्यूल की सुविधा: एप्प में कू शेड्यूल के फिचर्स को जोड़ा गया है। जिसकी मदद से क्रिएटर्स अपने कू पोस्ट को आगे आने वाली तारीख और मनचाहे समय पर शेड्यूल कर सकेंगे। क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स की फीड में बेवजह ढेर सारा कंटेंट भेजने से बचने के लिए अब अपने पोस्ट को अलग-अलग समय पर शेड्यूल कर सकेंगे। यूजर्स शेड्यूल किए गए कू पोस्ट को एडिट या फिर री-शेड्यूल भी कर सकेंगे।
ड्राफ्ट कर सकेंगे सेव: कू पर अब क्रिएटर्स पोस्ट करने से पहले काम करते रहना चाहते हैं तो ड्राफ्ट फीचर की मदद से अब ड्राफ्ट सेव फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप पोस्ट करने से पहले एडिट कर सकेंगे।
कू को सेव करने का विक्लप: अब कू पोस्ट को सेव भी किया जा सकता है। कंपनी ने इस नए फिचर्स को अपडेट किया है। वहीं सेव किए कू केवल यूजर्स को ही दिखाई देंगे। बता दें कि यह फीचर अब तक किसी भी अन्य माइक्रो-ब्लॉग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।