नई दिल्ली। Pan Card Fraud Alert आज के समय में आधार कार्ड हो या पैन कार्ड, सभी कामों के लिए जरूरी है। PAN CARD फिर चाहे बैंक अकाउंट खोलना हो या टैक्स पे करना हो। ऐसे में ये कार्ड जितनी सुविधा देता है उतना ही ये आपके लिए समस्या भी खड़ी कर सकता है। UTILITY NEWS जी हां ऐसे में अगर आप भी चैक करना चाहते हैं कि HINDI NEWS आपके पैन कार्ड से किसी ने फ्रार्ड तो नहीं किया है या किसी ने आपके पैन कार्ड से लोन तो नहीं लिया है। तो इसके लिए चलिए आज हम आपको बताते हैं इसकी प्रोसेस।
ऐसे चेक कर सकते हैं:-
पहला स्टेप —
अगर आप भी देखना चाहते हैं कि आपके पैन कार्ड का कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा है तो इसके लिए आपको इसके लिए सबसे पहले सिबिल स्कोर की लिंक https://www.cibil.com/ पर जाकर क्लिक करना होगा।
दूसरा स्टेप —
उपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां दिए गए किसी एक सब्सक्रिप्शन को सिलेक्ट कर लें। यहां पर अपनी ईमेल आईडी, डेट आफ बर्थ और मोबाइल नंबर सहित बाकी सभी जानकारी भरें।
तीसरा स्टेप —
अपनी सभी जानकारी डालने के बाद यहां लॉगिन का पासवर्ड बनाकर आईडी टाइप में इनकम टैक्स आईडी चुनें। इसके बाद यहां अपना पैन नंबर डालकर ‘वेरीफाई योर आईडेंटिटी’ पर क्लिक करें। इसके बाद यहां दी गई सारी जानकारी भरने के बाद फीस भरें।
चौथा स्टेप —
इसके बाद ओटीपी या पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इतना स्टेप करने के बाद आपको फायदा ये होगा। कि इससे आपको अपना सिबिल स्कोर तो मालूल चल ही जाएगा साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा आपके पैन कार्ड पर कितने लोन लिए गए हैं। इसके अलावा अगर कोई गलत एक्टिविटी है, तो इसके लिए आप आईटी विभाग को इस लिंक https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp के जरिए शिकायत कर सकते हैं।