TV actor Siddhant Veer Suryavanshi Passed Away: टेलीविजन गलियारे से चौंकाने वाली दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर 46 साल के टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ( Siddhant Veer Suryavanshi )का निधन हो गया है. खबरों की मानें तो वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।
जिम में आया हार्ट अटैक
आपको बताते चलें कि, आज जिम में वर्कआउट करने के दौरान जिम में हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां, डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश की. लेकिन, आखिर में डॉक्टर्स उन्हें बचाने में नाकाम रहे और एक्टर को मृत घोषित कर दिया.
कसौटी में निभाई थी भूमिका
आपको बताते चलें कि, सिद्धांत ने टीवी शोज कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार इन्हें जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था।