Girls Driving Scooty: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कुछ को देख हमारी हंसी छूट जाती है। वहीं बात जब सड़क पर चलने की हो तो हमे रोज रैश ड्राइविंग से जुड़ी कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है। जिसमें कुछ ‘हैवी ड्राइवर’ किस्म के भी ड्राइवर होते है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ब्रेक की बजाय पैरों से स्कूटी रोकने की कोशिश कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जो कि एक स्कूटी से जा रही होती लेकिन वो सामने वाली गाड़ी से टक्कर खाने से अपनी गाड़ी को बचाने के लिए ब्रेक मारने की कोशिश करते है। ठहरिए, गाड़ी में दिए ब्रेक से नहीं बल्कि अपने पैरों की मदद से वो स्कूटी रोकती दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही आगे गोल-चक्कर आता है सामने से गुजर रही कार में स्कूटी ठुक जाती है। हालांकि गनीमत रही कि स्कूटी की स्पीड धीमी थी। इस वजह से महिला को चोट नहीं लगी ,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। देखें वीडियो…
वीडियो को mr.khansab06 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वायरल वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा-रोड की गलती थी भाई खाली होना चाहिए दीदी जा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-क्या गाड़ी वाले को रोड ही मिला था क्या, खेत में चलाता। जबकि एक यूजर ने लिखा-यार ऐसी लड़की सभी लड़कियों का नाम खराब कर देती है हद है।