ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बुधवार शाम मुरैना, चम्बल के बीहड़ों से गिरफ्तार कुख्यात इनामी डाकू गुड्डा गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए दो दिन पहले ही बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए थे। सीएम शिवराज के डाकू मुक्त मध्यप्रदेश के संकल्प के तहत यह निर्देश दिया गया था। जानकारी दी गई कि प्रदेश की शिवराज सरकार के संकल्प और जनता को खुशहाली देने के लक्ष्य ने मध्यप्रदेश में नए युग की शुरुआत की है। जबसे शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री की कमान संभाली तबसे लगभग 2 दर्जन डकैतों को या तो मार गिराया या फिर गिरफ्तार कर लिया गया। मध्यप्रदेश में डकैत युग का अंत किया है।
पैर में गोली लग गई थी
बुधवार को भंवरपुरा के जंगल में पुलिस और डकैत गुड्डा गुर्जर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर गुड्डा के साथी मौके से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक पुलिस और डकैत गुड्डा गुर्जर के बीच हुई मुठभेड़ में गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लग गई थी, जिससे वह पुलिस के हत्थे चढ़ सका। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग के अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। जंगलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इससे पहले भंवरपुरा बंसोटा के जंगल में ग्वालियर पुलिस और इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह में आमने-सामने ताबड़तोड़ गोलियां चलीं।
मारे गए या गिरफ्तार डाकू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में लगभग दो दर्जन कुख्यात गैंगस्टर या डाकुओं को मार गिराया है या फिर गिरफ्तार किया गया है जिनमें प्रमुख हैं जगजीव सिंह (मुठभेड़ में मौत), चरना सिंह सिकरवार (गिरफ्तार), जगन गुर्जर(गिरफ्तार),गब्बर सिंह (मुठभेड़ में मौत), बाबू सिंह(गिरफ्तार), रामसहाय (गिरफ्तार), रामौतार (गिरफ्तार), रामविशेष उर्फ गूंगा (मुठभेड़ में मौत), राजेन्द्र सिंह (मुठभेड़ में मौत), पंजाब सिंह(गिरफ्तार), देवा बंजारा (गिरफ्तार), राजेन्द्र उर्फ गट्टा (मुठभेड़ में मौत), राजनारायण (मुठभेड़ में मौत), पप्पू गुर्जर (मुठभेड़ में मौत), बालक दास (मुठभेड़ में मौत), अनिल(गिरफ्तार) घीसा बंजारा (गिरफ्तार), भरोसी मल्लाह (मुठभेड़ में मौत), गुड्डा गुर्जर (गिरफ्तार)
गुंडागर्दी-नक्सलवाद पर सख्त
बता दें कि शिवराज सरकार ने प्रदेश में गुंडा मुक्त प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर, गुंडे ,बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है, नक्सल प्रभावित जिलों में सख्ती से नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, आतंकी संगठन सिमी के नेटवर्क को भी ध्वस्त किया। कोई गुंडागर्दी यह दबंगई करता है तो बुलडोजर चलता है। अवैध कब्जे धारियों से लगभग 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त शिवराज सरकार ने मुक्त कराई है।
जरूर पढ़ें- Fire in Indore bus : बीच सड़क पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जरूर पढ़ें- 5G in MP : बड़ी खबर; MP में इसी माह शुरू होगी Jio 5G सेवा, मिलेगा फ्री वाई-फाई
जरूर पढ़ें- Morena Police News : “जब सजनी कोतवाल तो डर काहे का !”, महिला टीआई की कुर्सी पर बैठा पति, वीडियो वायरल
जरूर पढ़ें- CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया “आमंत्रण” बोले- एमपी एक “अद्भुत प्रदेश”
जरूर पढ़ें- Indore News : गृह मंत्री ने की कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से बात, यह कहा