रायपुर। CG School Big Breaking News प्रदेश में शिक्षकों को विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। जी हां ये लापरवाही हाल में हुए कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा कॉपियों के जांच को लेकर हुई है। दरअसल परीक्षा के बाद यहां कक्षा 10वीं और 12 वीं की कॉपियां चेक हुई थीं। जिसमें लापरवाही बरतने पर 163 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ये कार्रवाई की गई है।
163 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई —
आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा की गई इस कार्रवाई में 163 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल कॉपियों की जांच में इन शिक्षकों ने लापरवाही की थी। इस बात का पता तब चला जब इन कॉपियों को दोबारा चेक किया गया। जिसमें रीचैकिंग में कॉपियों में 40 नंबर तक बढ़े हैं। इस बड़ी कार्रवाई में इन शिक्षकों को 3 साल तक किसी भी प्रकार की कॉपियां जांचने पर रोक लगा दी गई है। तो वहीं एक साल तक इनका वेतन भी रोक दिया गया है।