AIMIM CHIEF: गुजरात चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसके लिए प्रमुख पार्टियों के बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे है। वहीं इसी सिलसिले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात दौरे पर है। वहीं इसी बीच सोमवार अहमदाबाद से सूरत जा रही वंदे भारत ट्रेन के उस कोच पर पथराव किया गया, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी बैठे हुए थे। इसकी जानकारी AIMIM नेता और पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट कर दी है। इनके अनुसार, अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।
AIMIM नेता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” आज शाम जब हम @asadowaisi साहब, SabirKabliwala साहब और @aimim_national की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए ‘Vande Bharat Express’ train में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया! ” इस दौरान उन्होंने शीशे क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें साझा की है। साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं।
आज शाम जब हम @asadowaisi साहब,SabirKabliwala साहब और @aimim_national की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'Vande Bharat Express' train में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ZwNO2CYrUi
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में AIMIM ने 30 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है। जिसमें अभी तक 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है। वहीं इससे पहले यूपी में भी ओवेसी पर गोली से हमला किया गया था।