Twitter Account Suspend: टेक की जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ट्वीटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क (Elon MusK) का नया ऐलान सामने आया है जिसमें अब ट्वीटर बने पैरोडी अकाउंट लिखा नहीं होने पर बिना किसी चेतावनी के डिलीट हो जाएगे। इसके साथ यह भी होगा कि, वेरिफाइड अकाउंट्स के नाम बदलने पर ब्लू टिक भी हट जाएगा।
जानें एलन मस्क का क्या है ट्वीट
यहां पर मस्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर आज सोमवार को ट्वीट किए है जिसमें पहले ट्वीट में लिखा कि, अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर साफ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, नहीं तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। पहले अकाउंट्स को सस्पेंड करने से पहले चेतावनी दी जाती थी, लेकिन अब चेतावनी नहीं दी जाएगी और अकाउंट को डायरेक्ट सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा आगे ट्वीट में लिखा कि, अगर कोई ट्विटर यूजर नाम बदलता है तो उसका ब्लू टिक टेंपरेरी रूप से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्विटर को इन्फॉर्मेशन का अब तक का सबसे एक्यूरेट और सटीक सोर्स बनने की जरूरत है। यही हमारा मिशन है।
Any name change at all will cause temporary loss of verified checkmark
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
फेक प्रोफाइल वाले अकाउंट्स सस्पेंड
आपको बताते चले कि, ऐसे कई अकाउंट्स को सस्पेंड भी किया गया है, जो अकाउंट्स किसी और के हैं लेकिन पैरोडी अकाउंट के तौर पर यूज किए जा रहे थे। इतना ही नहीं कई अकाउंट्स तो ऐसे भी हैं, जिन्हें एलन मस्क के नाम और प्रोफाइल फोटो के साथ यूज किया जा रहा था। आपको बताते चलें कि, जिसके चलते एलन मस्क पर हैक करने जैसी सूचना मिली थी।