इंदौर। इंदौर में शनिवार को सुबह एक स्कूल बस और एमआइसी सदस्य की कार आपस में टकरा गई। घटना में दो बच्चे घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया। यह घटना चिमनबाग चौराहे पर विजय भांग घोटा की है। घटना उस समय की है जब पब्लिक स्कूल धार रोड की बस ने नगर निगम पार्षद और एमआइसी सदस्य अश्विन शुक्ल की कार आपस में भीड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज़ गति में आ रही थी। हादसे में बस में बैठे दो बच्चों को चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।