Twitter: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने शुक्रवार को भारत में काम कर रहे उसके कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं ये बात निकल कर सामने आ रही है कि भारत के साथ-साथ कई देशों में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। वहीं ट्विटर के इस कदम के बाद लोग एलन मस्क को खूब खरी-खोटी सुना रहे है। इसी बीच एलन मस्क ने छंटनी के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने इसके लिए ‘एक्टिविस्ट समूहों’ को जिम्मेदार ठहराया है।
आय में भारी कमी
एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक्टिविस्ट समूह ने विज्ञापनदाताओं पर भारी दबाव बनाया, जिससे ट्विटर की आय में भारी कमी हुई। यहां तक कि सामग्री की निगरानी से भी कुछ नहीं बदला। हमने एक्टिविस्ट को खुद करने के लिए सबकुछ किया। वे अमेरिका में अभिव्यकित की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं।’’
Twitter has had a massive drop in revenue, due to activist groups pressuring advertisers, even though nothing has changed with content moderation and we did everything we could to appease the activists.
Extremely messed up! They’re trying to destroy free speech in America.
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2022
गौरतलब है कि ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को निकाल दिया है। इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे। बता दें कि निया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था। उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद ऐसा किया।