Bhopal: मध्य प्रदेश में अगले वर्ष यानि जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में गुयाना के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे । विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की । विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 8-10 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा जिसमें गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि होंगे।
इस बयान में कहा गया है कि युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन 8 जनवरी 2023 को होगा । इस कार्यक्रम में आस्ट्रेलिया की संसद के सदस्य जानेटा मासकारेन्हस भी मुख्य अतिथि होंगे।
बता दें कि देश के विकास में भारतवंशियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे।