Bhopal: मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जी हां और ये गौरव हासिल हुआ है रानि कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन की वजह से। जहां कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पहले विश्व स्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानि FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) द्वारा “FIVE STAR EAT RIGHT STATION घोषित किया गया था। वहीं अब भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन(Bhopal Railway Station) को भी FSSAI ने 4 स्टार देते हुए ‘ईट राइट स्टेशन’ घोषित कर दिया है।
आपको बता दें FSSAI केवल उन्हीं स्टेशनों को यह सर्टिफिकेट देता है जो खाद्य सुरक्षा और मानक का पालन करते हैं।