T20 World Cup 2022: इन दिनों पर खेल गलियारे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का दौर चल रहा है वहीं पर इस दौर में भारत का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होने वाला है जहां पर अगर भारत जीतता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगा जिससे पाकिस्तान के रास्ते बंद हो सकते है इसके लिए पाकिस्तान से पाकिस्तानी अभिनेत्री का ट्वीट वायरल हुआ है जिसने जिम्बाब्वे के सामने शादी का ऑफर रखा है।
जानें ट्वीट में क्या बोली अभिनेत्री
यहां पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर अनोखा ट्वीट शेयर किया है जिसमें सहर शिनवारी नामक अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में जिम्बाब्वे के लोगों के सामने एक ऑफर रखा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं जिम्बाब्वे के किसी व्यक्ति से शादी करूंगी यदि उनकी टीम ने चमत्कार करते हुए किसी तरह भारत को आखिरी मैच में हरा दिया.” इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस अलग-अलग तरह से कामना कर रहे हैं कि जिम्बाब्वे यह मैच जीते।
I’ll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
क्या कहते है खेल समीकरण
यहां पर खेल की मानें तो, भारत ने अपने लिए सेमीफाइनल की जगह जहां पर पक्की कर ली है वहीं पर पाकिस्तान के लिए मामला उलटा है और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी दांव-पेंच लगाने पड़ेंगे. सबसे पहले तो पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहा मैच जीतना होगा और इसके बाद उन्हें अपना आखिरी मैच भी जीतना होगा. इसके अलावा उन्हें भारत की हार या फिर दक्षिण अफ्रीका के आखिरी मैच में भी हार की उम्मीद करनी होगी। आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे से पहले ही मैच हार चुका है।