Assembly BYelection 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर में आज मतदान होना है।
जानिए मतदान की स्थिति
मुनुगोडे(तेलंगाना): विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी की गई है।छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुए।
हरियाणा: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया। वहीं पर साथ ही मतदान देने के बाद कहा कि, ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया। तस्वीरें गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ से हैं। हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आज हमने कोशिश की है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना हैं, वो हीं आए अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी। 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है।
ओडिशा: भद्रक में धामनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। तस्वीरें बूथ संख्या 78 की हैं।