KL Rahul Six Video: टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में बीते बुधवार भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया और ग्रुप 2 में टॉप स्थान हासिल कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी कर ही लिया। उन्होंने मैच में शानदार पचासा लगाया।
टी-20 विश्व कप 2022 में पिछले सभी मुकाबलों में राहुल सस्ते में ही पवेलियन लौट जा रहे थे। एक समय तो ये बाते चलने लगी थी कि उनकी जगह पंत से ओपनिंग करवाई जाए। लेकिन स्टार खिलाड़ी ने सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ पारी खेल कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए। राहुल ने 32 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और तीन चौके शामिल थे। इस दौरान राहुल ने एक ऐसा छक्का मारा जिसे नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली भौचक्के रह गए। राहुल के इस छक्के का वीडियो क्लिप अब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…