IND vs BAN: T20 World Cup 2022 के सुपर-12 के मुकाबले में आज 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश की टीम भिड़ी। जहां वर्षा बाधित मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है और लगभग सेमीफाइनल का टिकट ले लिया है। लेकिन इस मैच के दौरान एक हुई घटना के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस भारत पर चीटिंग करने का आरोप लगा रहे है।
बता दें कि भारत के जीत के बाद ट्वि्टर पर हैशटैग ‘Cheating’ ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि मैच में चीटिंग हुई है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और राहुल की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बोर्ड पर टांग दिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम अपने शुरूआती 7 ओवरों में लिटन दास के पचासे के बदौलत बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे। तभी मैच में बारिश में खलल ने डाल दिया गया। जब बारिश वापस रूकी तब अंपायर्स ने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से मैच को 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को 151 रन का टार्गेट मिला। जिसका पीछा बांग्लादेशी टीम नहीं कर पाई और मुकाबाल 5 रन से गवां दिया।
बांग्लादेश और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के फैंस अब आरोप लगा रहे हैं कि अंपायर्स ने गीले आउटफील्ड के बावजूद मैच को फिर से शुरू करके टीम इंडिया का पक्ष लिया। वहीं फैंस कह रहे है कि जानबूझ कर डकवर्थ लुइस नियम के तहत टार्गेट ज्यादा दिया गया। लोग अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाल रहे है।
https://twitter.com/WajihaChoudhar1/status/1587783889585569792?s=20&t=f0zbKkIxZbQ61FMg2GNolQ
https://twitter.com/m_4_maira/status/1587792036949889027?s=20&t=f0zbKkIxZbQ61FMg2GNolQ
https://twitter.com/abubakarSays_/status/1587782137436053506?s=20&t=f0zbKkIxZbQ61FMg2GNolQ