IND vs BAN T20 Score Live: क्रिकेट के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आते जा रही है जहां पर टी-20 वर्ल्ड के एक बेहद अहम मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश के साथ शुरू हो गया है। जहां पर मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया है।
विश्व कप का अहम मुकाबला जारी
आपको बताते चलें कि, एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला जारी है। जहां पर भारतीय टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। आपको बताते चलें कि, रोहित शर्मा जल्दी आउट भी हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। फिफ्टी लगाने के बाद राहुल आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। अभी क्रीज पर कोहली और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, भारत का स्कोर 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन है।
इस बार ये हुआ बदलाव
आपको बताते चलें कि, आज के खेल के लिए रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में पहली बार टॉस हारे हैं। दोनों टीमों ने टीम में एक-एक चेंज किया है। भारत ने दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल और बांग्लादेश ने सौम्य सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। बता दें कि, इस बार का मुकाबला कड़ा होने वाला है जिसे जीतना भारत के लिए जरूरी है। पिछले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
जानें आज की क्या रहेगी टीम
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: नजमूल होसैन शांतो, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, नुरुल हसन, मोसाद्देक होसैन, शोरीफुल इस्लाम, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजरु रहमान, हसन महमूद.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
https://www.youtube.com/watch?v=l8qjfmeizag