मुरैना। MP Murena News मुरैना में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बोलेरो और डंपर की भिडंत में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
देर रात का है मामला —
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 44 पर कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से ग्वालियर से लौट रहे थे। जहां पीछे से आए एक अनियंत्रित डंपर ने इस बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के चिथड़े—चिथड़े उड़ गए। दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद इस घटना में कुल 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बाकी का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है। ऐसी जानकारी आ रही है कि मृतकों में शामिल सभी लोग नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के निवासी थे।