Actress Rambha Car Accident: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ‘घर वाली बाहर वाली’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रंभा का दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया है जहां पर उनका और बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस रंभा का यह हादसा कनाडा में हुआ है जहां पर वे हादसे के वक्त बच्चे और नैनी के साथ थी। जहां पर हादसे में सभी को मामूली चोटें आई है तो वहीं पर उनकी बेटी साशा अभी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां पर रंभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अस्पताल से बेटी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में डॉक्टर्स की टीम साशा का ट्रीटमेंट करते दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करने के साथ रंभा ने लिखा है, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! कार में बच्चों के साथ मैं और नैनी. हम सभी सुरक्षित हैं. मामूली चोटें आई हैं. मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है. प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें. आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है. #pray #celebrity #accident.’
कई फिल्मों में कर चुकी है काम
आपको बताते चलें कि, रंभा हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। जहां पर एक्ट्रेस रंभा ने 1995 में फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘जंग’, ‘कहर’, ‘जुड़वा’, ‘बंधन’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी तमाम फिल्मों में नजर आईं. अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ वो स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कर कनाडा बेस्ड श्रीलंकन तमिल बिजनसमैन इंद्रकुमार संग शादी रचा ली थी जिनसे उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।