नई दिल्ली। आधुनिक कला के मशहूर कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी ‘वसंत फेस्ट’ का यहां आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में राम कुमार, जामिनी रॉय, सोमनाथ होरे और प्रभाकर कोल्टे समेत अन्य की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है जहां इन्हें किफायती कीमत पर खरीदा भी जा सकता है। आयोजकों ने बताया कि ‘आर्ट अलींडा’ और श्यामला की ओर से सुरेंद्र पॉल आर्ट गैलरी में आयोजित ‘वसंत फेस्ट’ में आधुनिक कला के मशहूर कलाकारों की 250 से ज्यादा कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। उनके मुताबिक इसमें चित्र, जलरंग चित्रकला, कार्टून, लोक कला और मूर्तिकला का प्रदर्शन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी की संयोजक ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘वसंत फेस्ट’ सिर्फ एक कला मेला नहीं है बल्कि इसमें आधुनिक कला के माहिर कालकारों के साथ-साथ युवा कलाकारों की कृतियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है और ये खरीदने के लिए किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इसका मकसद यह है कि कला सिर्फ विशिष्ट वर्ग तक ही सीमित नहीं रहे। यह कला मेला दो नवंबर को खत्म होगा।