शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर के मौके पर जिले में एकता दौड (रन फार यूनिटी) का अयोजन किया गया। स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को “राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाने के निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त हुए है। जिसके तहत राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह करने, एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने, राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन तथा जिले में एकता दौड के आयोजन किए जा रहे है।
जिला मुख्यालय पर स्थानीय कम्युनिटी हॉल पुरानी नगरपालिका के पास आयोजित एकता दौड़ को कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ महाराणा प्रताप चौराह, टंकी चौराह, ट्राफिक प्वाइंट चौराह होती हुई स्टेडियम ग्राउण्ड पहुँची जहॉ उपस्थितजनो को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर एएसपी टी.एस. बघेल, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जिला होमगार्ड कमाण्डेट विक्रम मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदोरिया, तहसीलदार सुनील जायसवाल, सीएमओ राकेश चौहान, श्रीमती सीमा मोर्या, डॉ. हेमंत दुबे सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राऐं व पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे।